Munger news : धनतेरस व दीपावली पर 50 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार
Munger news : धनतेरस को लेकर मोटरसाइकिलों की एडवांस बुकिंग चल रही है. विभिन्न कंपनियों ने अपने शो-रूम को धनतेरस के लिए खास अंदाज में सजाया है.
Munger news : 29 अक्तूबर को धनतेरस एवं 31 अक्तूबर को दीपावली मनायी जाएगी. इसे लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है और बाजार सज कर तैयार हो गये हैं. वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स व गिफ्ट आइटम की बुकिंग शुरू है. इस बार व्यापारियों को पिछले वर्ष से बेहतर कारोबार की उम्मीद है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम, कपड़े, मिठाई, पूजन सामग्री, बर्तनों का कारोबार 50 करोड़ से अधिक का होगा.
आभूषणों की हो रही बुकिंग, तनिष्क बनी पहली पसंद
इस बार सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही है. लोग अपनी पसंद के जेवरात की बुकिंग करा रहे हैं, जिसे वह धनतेरस के दिन घर ले जाएंगे. शहर में पहली बार ब्रांडेड तनिष्क ज्वेलरी के शो रूम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मुंगेर तनिष्क शो-रूम के मैनेजर वरुण कुमार ने बताया कि मुंगेर में तनिष्क शो रूम का यह पहला धनतेरस है. मुंगेर के लोगों के लिए तनिष्क ऑफर भी लाया है .भीड़ से बचने के लिए अभी से ही उपभोक्ता अपने मनपसंद के जेवरात की बुकिंग करवा रहे हैं. इसके साथ ही बेकापुर के मनोहर लाल सर्राफ के प्रोपराइटर दुर्गेश कुमार ने बताया कि सोने के अंगूठी और महिला अपने लिए टॉप की बुकिंग करा रही हैं. बाजार में इस बार चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की भी डिमांड है. उन्होंने बताया कि बाजार में 02 से 100 ग्राम चांदी के सिक्के व 02 से 10 ग्राम तक का सोने का सिक्का आया है. अनुमान है कि मुंगेर का सर्राफा कारोबार इस धनतेरस पर 08 से 10 करोड़ का होगा. कई कारोबारियों ने भी बताया कि धनतेरस और दीपावली पर कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
धनतेरस पर 1000 से अधिक बाइकों की होगी बिक्री
धनतेरस को लेकर मोटरसाइकिलों की एडवांस बुकिंग चल रही है. बाजार में विभिन्न कंपनियों ने अपने शो-रूम को धनतेरस के लिए खास अंदाज में सजाया है. उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए छूट व उपहार की योजना भी चल रही है. हरि बजाज के प्रोपराइटर अनुराग आनंद ने बताया कि उनके शो रूम में सीएनजी फ्रीडम मोटरसाइकिल उपभोक्ताओं के लिए रखा गया है. सीएनजी व 125 सीसी पल्सर की 97 उपभोक्ताओं ने बुकिंग करायीहै. बजाज कंपनी के विभिन्न मॉडल की 90 से अधिक मोटरसाइकिलों की बुकिंग की गयी है. शहर में हीरो, टीवीएस होंडा, यामहा, जावा और रॉयल इनफील्ड के शो रूम में भी बुकिंग शुरू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस धनतेरस पर 1000 से अधिक मोटरसाइकिलें बिकेंगी. संभावना है कि इस बार लगभग दो करोड़ का बाजार मोटर साइकिल का होगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जमकर हो रही बुकिंग
एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, फ्रिज, प्रेस, इंडक्शन चूल्हा समेत अनेक तरह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बुकिंग अभी से ही शुरू हो गयी है. इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों ने बताया कि जिस तरह से पिछले चार-पांच दिनों से बुकिंग हो रही है, उससे लगता है कि धनतेरस का बाजार काफी अच्छा होगा. हर खरीद पर ग्राहकों के लिए उपहार और आकर्षक छूट की योजना है. मोबाइल दुकानों में भी लोगों ने मोबाइल की बुकिंग शुरू कर दी है. मोबाइल दुकान के आगेे लगे साइनेज बोर्ड में कई तरह के उपहार और छूट को दर्शाया गया है.इलेक्ट्राॅनिक्स कारोबारियों ने बताया कि ऑन लाइन मार्केटिंग के बावजूद जिस तरह का रिस्पांस लोगों का मिल रहा है, उससे लगता है कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार 05 से 06 करोड़ का होगा.
25 करोड़ का होगा बर्तन, कपड़ा व अन्य का बाजार
मुंगेर में बर्तन, कपड़ा व अन्य सामान का बाजार इस बार काफी गुलजार रहेगा. एक अनुमान है कि इनका का बाजार 25 करोड़ से अधिक का होगा. धनतेरस के दिन हर व्यक्ति कुछ न कुछ अपने घर के लिए बाजार से खरीद कर ले जाता है. एक तरफ जहां बर्तन का बाजार सज-धज कर तैयार है, वहीं रेडिमेड व सुटिंग-शर्टिंग कपड़ों के दुकानदारों ने भी ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट व गिफ्ट की योजना रखी है. विदित हो कि गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक तक धनतेरस पर 200 से अधिक अस्थायी दुकानें विभिन्न सामग्रियों की बिक्री के लिए खुलती हैं, जहां पर जमकर खरीदारी होती है. अभी से लोग बाजार की सड़कों को चूना से घेराबंदी कर अपने लिए सुरक्षित रखे हुए हैं.