जमालपुर. जमालपुर स्टेशन अपने स्थापना काल से ही प्लेटफार्म की कमी की समस्या से जूझ रहा है. वहीं अब जमालपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. इसमें बताया गया है कि जमालपुर स्टेशन से सटे पूर्वी भाग में रेल इंजन कारखाना के स्टोर विभाग की जमीन पर दो नये प्लेटफार्म बनेंगे. जमालपुर में चल रहे यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के तहत यहां प्लेटफार्म संख्या चार और पांच का निर्माण किया जाएगा.
अभी आरंभिक स्तर पर है कार्य
बताया गया है कि स्टेशन पर प्लेटफार्म की कमी के कारण जमालपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में सक्षम अधिकारी परहेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं जमालपुर से चलने वाली ट्रेन को भी मंजूरी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि यहां मेंटेनेंस के लिए यार्ड की कमी बनी हुई है. इसे देखते हुए अब रेलवे ने जमालपुर स्टेशन के एक्सटेंशन का निर्णय लिया है. हालांकि यह कार्य अभी आरंभिक स्तर पर है, फिर भी बताया गया है कि स्थानीय अधिकारियों की एक टीम द्वारा पिछले दिनों यहां का सर्वे कार्य पूरा कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गयी है. इसके तहत जमालपुर स्टेशन पर दो नये प्लेटफार्म बनाये जाएंगे. यह प्लेटफॉर्म स्टेशन से सटे रेल इंजन कारखाना के स्टोर विभाग की जमीन पर बनाया जायेगा, क्योंकि दोनों संस्थान रेलवे के हैं. इसलिए इसमें बहुत बड़ी समस्या सामने नहीं आएगी. इसके साथ ही यार्ड का री-मॉडलिंग भी किया जाएगा. यार्ड री-मॉडलिंग को लेकर लोको कॉलोनी के विभिन्न रेलवे क्वार्टर का डिमोलिशन कार्य भी जोर-शोर से जारी है. जहां रेल की पटरी बिछाने की चर्चा बनी हुई है. ऐसा होने के बाद जहां जमालपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं जमालपुर से कई महत्वपूर्ण गंतव्य के लिए नयी ट्रेन चलाने की संभावना भी बन जाएगी. बताया गया कि रेल इंजन कारखाना की जमीन का अधिग्रहण कर वहां प्लेटफार्म संख्या चार और पांच का निर्माण किया जाएगा.
कहते हैं अधिकारी
मालदा के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि यार्ड री-मॉडलिंग के तहत जमालपुर में कुछ और रेल लाइन बिछेगी. वर्कशॉप की तरफ भी रेल की पटरी बिछेगी. जमालपुर यार्ड में मोडिफिकेशन का कार्य प्राइमरी स्टेज में है. इसके अप्रूवल की प्रतीक्षा है. अप्रूवल के पश्चात काम पूरा किया जाएगा. इससे जमालपुर की कैपेसिटी बढ़ेगी और नयी ट्रेन चलने की संभावना बन जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है