पिस्टल, मैगजीन व नकद के साथ यूपी का हथियार तस्कर गिरफ्तार

खुद को बता रहा अधिवक्ता, बार-बार बयान बदलने से पुलिस परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:16 AM

मुंगेर. पूरबसराय थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम रिफ्यूजी कॉलोनी स्टेशन रोड से एक हथियार तस्कर को एक पिस्टल, दो मैगजीन व 22 हजार नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला सर्वेश कुमार राय है. वह खुद को अधिवक्ता बता रहा है, लेकिन बार-बार उसके बयान बदलने से पुलिस परेशान है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली कि रिफ्यूजी कॉलोनी पूरबसराय में एक व्यक्ति हथियार लेकर जा रहा है. इस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड पहुंची. तभी एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देख कर भागने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. जब उसके बैग की जांच की गयी, तो उससे एक पिस्टल, दो मैगजीन, 22 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद हुआ. गिरफ्तार हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के ब्रिजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार निवासी शिवनाथ राय का पुत्र सर्वेश कुमार राय है.

बार-बार बदल रहा अपना बयान

गिरफ्तार हथियार तस्कर सर्वेश कुमार राय पुलिस के सामने बार-बार अपना बयान बदल रहा है. उसके पास एक आईकार्ड मिला है, जिसमें बार काउंसिल ऑफ महाराजगंज लिखा हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि वह अधिवक्ता है और मुंगेर घूमने आया था. किसी ने उसे यह बैग थमा दिया. वहीं बाद में दूसरे बयान पर उसने कहा कि वह ट्रेन से आ रहा था, तो एक महिला ने उसके बगल में यह बैग रख दिया. वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है. बैग में मिले 22 हजार रुपये को तो वह अपना बता रहा है, लेकिन हथियार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि वह हथियार खरीद कर जा रहा था, या हथियार लेकर यहां मरम्मत कराने आया था. एसडीपीओ सदर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version