मुंगेर. नोट्रेडेम एकडमी, मुंगेर के प्रांगण में रविवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि आईटीसी के जनरल मैनेजर वैभव गुप्ता थे. कार्यक्रम का उद्घाटन शांति प्रकाश व वंदना समारोह के साथ हुआ. मौके पर छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सरसता से प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ ट्रैक्स में ऐथलेटिक्स, रेस, रेसिंग ऑफ बॉल्स एवं सिस्टर रेस आयोजित की गयी. इसके साथ ही हाई जम्प, स्क्वैश पिच, वॉलीबाल स्टैटिक्स, रिले रेस, बैडमिंटन, एवं योगा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. रेस ट्रैक के प्रतियोगियों को स्कॉलरशिप एवं विभिन्न विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. मास ड्रिल और मार्चपास्ट में येलो हाउस ने बाजी मारी. जबकि तीन महत्वपूर्ण डिस्प्ले में से प्रथम हार्मनी ऑन विंग्स रहे. वहीं बोटेनिकल ब्लेज दूसरे स्थान पर और योगा तीसरे स्थान पर रहे. प्राचार्य सिस्टर सोनिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमें जीवन में अनुशासित एवं सफल बनने की प्रेरणा मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी अतिथि, शिक्षक, विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है