हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लोगांय गांव निवासी संजय शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र शशि शर्मा की आठ दिन पहले शादी ही हुई थी. गुरुवार की देर शाम कुआं में गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं नवविवाहिता की मांग से सिंदूर उजड़ गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम शिवपुर लोगांय गांव निवासी शशि शर्मा अपने एक रिश्तेदार के साथ मंदारे गांव सोतारी टोला गया था. वहीं कुआं के मुंडेर पर चढ़ कर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान वह असंतुलित होकर कुआं में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. साथ में गये रिश्तेदार ने इसकी जानकारी शशि के घर वालों को दी. इसके बाद परिजन सोतारी टोला पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे कुंआ से बाहर निकाला. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि आठ दिन पहले ही मृतक शशि की शादी हुई थी. शशि तीन भाई तथा दो बहनों में सबसे बड़ा था. वह फर्नीचर बनाने का काम करता था. शादी के एक सप्ताह बाद ऐसी दर्दनाक घटना होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उसकी नवविवाहितपत्नी भी विलाप कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है