Munger News: यूट्यूबर ने 5 लाख रुपए देकर करवाई थी दो लोगों की हत्या, पुलिस का बड़ा खुलासा

Munger News: मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंजीत मंडल और चंदन मंडल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो शूटर को हायर किया गया था.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 2:55 PM

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH-333 बी बैंक मोड़ के पास अपराधियों ने कुख्यात मंजीत मंडल और उसके चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका शहर के एक यूट्यूबर अभिषेक कुमार ने निभाई थी. इसी ने शूटरों को सुपारी देने से लेकर उसके छिपने और भागने तक की व्यवस्था की थी. इस मामले में पुलिस ने यूट्यूबर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हालांकि अब तक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला कुख्यात पवन मंडल और दोनों शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना में जिस पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है.

एसपी ने क्या बताया

पुलिस अधीक्षक (SP ) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को हथियारबंद अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी कुख्यात मंजीत मंडल और उसके सहयोग चालक चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना को गैंगवार में अंजाम दिया गया. इस मामले में मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को साफिया सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा में छापेमारी कर अभिषेक कुमार, अमरजीत उर्फ डेविड, सन्नी उर्फ भानू को गिरफ्तार किया.

कुख्यात पवन मंडल के लिए काम करता है यूट्यूबर

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अभिषेक कुमार दोहरे हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है और वह पवन मंडल के लिए मुंगेर में काम करता है. अभिषेक को पवन मंडल ने शूटर हायर करने और शूटरों को गाड़ी, हथियार एवं अन्य व्यवस्था करने के लिए 12 लाख रुपया दिया था. घटना को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपये में बाहर से दो शूटर को हायर किया गया. जिसे इन चारों ने घटनास्थल तक पहुंचाया था. इसके बाद शूटरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी ने कहा कि पुलिस ने घटना में उपयोग होने वाले पल्सर बाइक को भी बरामद किया है. इसके अलावा पांच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. घटना में शामिल शूटरों की पहचान हो चुकी है. शूटर और कुख्यात पवन मंडल सहित घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामने आई स्टेशन की तस्वीर, जानें कब होगी शुरू

Next Article

Exit mobile version