राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुंगेर के खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण व दो रजत

मुंगेर के खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण व दो रजत

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:59 PM

मुंगेर के ताइक्वांडो सचिव व खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

मुंगेर विगत 15 एवं 16 जून को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुंगेर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत एवं आठ कास्य पदक प्राप्त कर मुंगेर का नाम रौशन किया है.

मुंगेर ताइक्वांडो संघ के सचिव निखिल कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले के सब जूनियर बालिका वर्ग अंडर-27 में आराध्या सिंह एवं अंडर-35 में आन्या ने कटिहार के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जबकि कैडेट बालिका अंडर-168 सेमी वर्ग में कुमारी सृष्टि एवं सिनयर बालिका के इंडिविजुअल पुमसे में सतरूपा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंगेर के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं अंडर-18 किलोग्राम में रेयांश प्रताप सिंह ने रजत, अंडर-25 किलोग्राम में राजवीर राज ने कास्य पदक प्राप्त किया. सबजूनियर बालिका वर्ग में अंडर-25 किलोग्राम में युविका रॉय ने रजत पदक, कैडेट बालिका वर्ग के अंडर-142 सेमी में भाव्या शर्मा ने रजत, अंडर-152 सेमी में लावण्या गुप्ता ने कास्य पदक, अंडर-156 सेमी में भाव्या नंदन ने कास्य पदक, अंडर-164 सेमी में इशिता रानी ने कास्य पदक हासिल की. जबकि जूनियर बालिका वर्ग में अंडर-55 किलोग्राम में प्रेरणा कुमारी व सीनियर बालक वर्ग के अंडर-54 किलोग्राम में अंकित कुमार ने कास्य पदक प्राप्त किया. इन खिलाड़ियों ने टीम कोच धीरज कुमार पासवान के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. साथ ही ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सह सचिव निखिल कुमार को खेल मंत्री ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version