मुंगेर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 44 मामले में की गई कुर्की

न्यायालय से निर्गत कुर्की के निष्पादन को लेकर शुक्रवार को मुंगेर पुलिस द्वारा विशेष समकालिन अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:56 PM

मुंगेर. न्यायालय से निर्गत कुर्की के निष्पादन को लेकर शुक्रवार को मुंगेर पुलिस द्वारा विशेष समकालिन अभियान चलाया गया. इस दौरान तीनों अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी अचंल पुलिस निरीक्षण व थानाध्यक्ष ने कुल 44 कुर्की का निष्पादन किया. बड़ी संख्या में घरों के सामानों को जब्त कर पुलिस थाना लायी. जबकि परिजनों को हिदायत दी गई कि वे तत्काल अपने फरारी रिश्तेदारी को न्यायालय में आत्मसमर्पण करायें. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जबकि न्यायालय ऐसे फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की निर्गत किया गया है. जिसे लेकर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान कोतवाली थाना ने 2, वासुदेवपुर ने 3, कासिम बाजार ने 1, मुफस्सिल थाना ने 3, नयारारामनगर थाना ने 2, सफियासराय थाना ने 3, बरियारपुर थाना ने 2, जमालपुर थाना ने 2, धरहरा थाना ने 2, लड़ैयाटांड थाना ने 2 कुर्की का निष्पादन किया. जबकि खड़गपुर थाना ने 12 कुर्की का अकेले निष्पादन किया. एसपी ने बताया कि शामपुर थाना ने 2, गंगटा थाना ने 4 कुर्की का निष्पादन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जबकि तारापुर, असरगंज ने 1-1 एवं संग्रामपुर थाना ने 2 कुर्की का निष्पादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version