सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने उठाया आनंद
मुंगेर. मुंगेर की समस्याओं के निदान के लिए कुछ उत्साही युवकों के सहयोग से बना एक व्हाटसएप ग्रुप जो अब एक पंजीकृत स्वंयसेवी संगठन के रूप में परिणीत होकर मुंगेर सेवा मंच बन गया. जिसका लोकार्पण सह मिलन समारोह सोमवार को भगत सिंह चौक पर आयोजित की गयी. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, बिहार योग विद्यालय के स्वामी शिवध्यानम सरस्वती, मंच के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने मुंगेर सेवा मंच के लोगो एवं मंच के वेबसाइट का लोकार्पण भी किया.डीएम व एसपी ने कहा कि मुंगेर सेवा मंच मुंगेर की हर समस्या को सकारात्मक ढंग से उठता रहा है. जिसका समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया जाता रहा है. मंच आम नागरिक और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य कर रही है. भविष्य में भी इसी तरह कार्य मंच करती रहे. युवा गायक संस्कार राज ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. निखिल केशरी द्वारा लिखित व निर्देशित एवं रितेश मिश्रा द्वारा स्वरबद्ध मुंगेर मंच से मुंगेर सेवा मंच का सफरनाम वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. गुरु शिवध्यानम सरस्वती ने मंच को धन्यवाद दिया और स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के आशीर्वाद को भी सुनाया. मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य व संगती पेश किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर संरक्षक अमरनाथ केशरी, शुभंकर झा, रवि शंकर पांडेय, बबीता जैन, डॉ सुधीर कुमार, डॉ बारिश बरन बोस सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है