एचडब्लूसी में दवाओं की उपलब्धता को लेकर मुंगेर सूबे में अव्वल : सीएस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हेल्थ व वेलनेस केंद्रों पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है,

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 7:01 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हेल्थ व वेलनेस केंद्रों पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है, जबकि इसके लिये मुख्यालय स्तर से लगातार समीक्षा भी की जा रही है. इस कारण ही एचडब्लूसी पर दवाओं की उपलब्धता मामले में मुंगेर जिला पूरे राज्य में अव्वल है. उक्त जानकारी सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि एचडब्लूसी पर दवाओं की उपलब्धता को लेकर लगातार जिला स्तर से सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड एम एंड ईओ, भंडारपाल व सीएचओ के साथ समीक्षा की जा रही है. इस कारण ही औसतन 120 प्रकार की दवाएं जिले के प्रत्येक एचडब्लूसी पर उपलब्ध है. जो कि संपूर्ण बिहार में सबसे ज्यादा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार पटना द्वारा गुरुवार को समीक्षा की गयी थी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मई माह में संपन्न हुए बैठक में भी औसतन 77 प्रकार की दवाएं हेल्थ व वेलनेस केंद्र पर उपलब्ध थी, जो की संपूर्ण बिहार में सबसे ज्यादा थी. राज्य के निर्देश के आलोक में 151 प्रकार की दवाएं जिले के सभी हेल्थ व वेलनेस केंद्र पर उपलब्ध रखा जाना है. सीएस ने बताया गया की जिला स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक व जिला स्वास्थ्य समिति टीम द्वारा जिले की समीक्षा का यह नतीजा है की मुंगेर जिला राज्य में हेल्थ व वेलनेस केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता में सबसे अव्वल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version