स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 96 प्रतिशत उपलब्धियों के साथ मुंगेर राज्य में अव्वल
- बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित हुए सिविल सर्जन व अन्य
– बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित हुए सिविल सर्जन व अन्य मुंगेर. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से दिसंबर के बीच जिले में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों में 96 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मुंगेर राज्य में अव्वल स्थान पर रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में डिस्ट्रिक्ट एमएनई शशिकांत प्रकाश, एकाउंट मैनेजर संजीव कुमार सिंह, डीपीसी सुजीत कुमार और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज को भी स्वास्थ्य मंत्री तथा अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सम्मानित किया. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा में मुंगेर जिला का ओवरऑल परफारमेंस बेहतर रहा. परिवार नियोजन के पीपीई में मुंगेर जिला को प्रथम स्थान मिला. सिजेरियन से प्रसव मामले में प्रमंडल में मुंगेर जिला के सदर अस्पताल मुंगेर और तारापुर अनुमंडल अस्पताल का बेहतर परफारमेंस रहा. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलाए जा रहे एनक्वास कार्यक्रम में भी मुंगेर जिला की अच्छी उपलब्धि रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है