12. ई-डार पोर्टल पर रिकार्ड अपलोड करने में मुंगेर ट्रैफिक थाना ने मारी बाजी

पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी और फर्जी दावों पर लगाम लगेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:21 PM

मुंगेर ई-डार पोर्टल पर दुर्घटना से संबंधित रिकॉर्ड दर्ज करने में ट्रैफिक थाना मुंगेर बेहतर कार्य कर रहा है. अब तक 120 रिकॉर्ड को अपलोड कर ट्रैफिक थाना मुंगेर राज्य में टॉप टेन सूची में शामिल हो गया है. जबकि तीन मामले अब सिर्फ अपलोड के लिए पैडिंग है. वह भी शनिवार तक ई-डार पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा और ट्रैफिक थाना रिकॉर्ड शतप्रतिशत अपलोड करने वाला बन जायेेगा. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि बीमा कम्पनियों के परामर्श से सरकार द्वारा तैयार किया गया यह एक वेब पोर्टल है. जिस पर दुर्घटना से जुड़ा हुआ रिकॉर्ड अपलोड किया जाता है. ताकि एक क्लिक पर सड़क दुर्घटनाओं के बारे में तत्काल जानकारी मिले तथा दुर्घटना मुआवजा दावों में तेजी लाने में मदद मिल सके. इससे पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी और फर्जी दावों पर लगाम लगेगी. जिसे लेकर निर्देश प्राप्त हुआ था कि जितने भी रिकॉर्ड है उसे ई-डार पोर्टल पर अपलोड किया जाय. उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना के कुल 123 मामले हैं. जिसमें से 120 मामलों का रिकार्ड ई-डार पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. शेष 3 मामले का पोर्टल पर अपलोड होना बांकी है. जिसमें असरगंज थाना का 2 और सफियासराय थाना का 1 मामला है. दोनों थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शनिवार तक शेष तीनों मामलों का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिया जा सके. ताकि मुंगेर जिला शत प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज करने में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल कर सके और जिले की रैंकिंग सुधरे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version