लंबे अवकाश के बाद सोमवार को खुलेंगे मुंगेर विश्वविद्यालय व कॉलेज

दीपावली और छठ पूजा के लंबे अवकाश के बाद सोमवार 11 नवंबर को मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज खुलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:59 PM

मुंगेर. दीपावली और छठ पूजा के लंबे अवकाश के बाद सोमवार 11 नवंबर को मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज खुलेंगे. जिसके साथ ही कई सत्रों के लिये शैक्षणिक प्रक्रियाएं भी आरंभ की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचनाएं जारी कर दी जायेगी. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से ही विश्वविद्यालय व कॉलेज में अवकाश घोषित हो गया है. वहीं दीपावली और छठ पूजा को लेकर रविवार तक विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 11 नवंबर को विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. इधर विश्वविद्यालय खुलने के बाद जहां सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी 15 नवंबर तक स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर पायेंगे. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके अतिरिक्त अवकाश के बाद सत्र 2024-27 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिये सूचना जारी हो सकती है. जबकि उक्त सत्र के लिये अंतिम रूप से विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आरंभ कर सकता है. हालांकि इसके लिये अवकाश के बाद कुलपति के निर्देशानुसार निर्णय लिया जायेगा. जबकि अवकाश के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अपने कई सत्रों के पेंडिंग रिजल्ट जारी करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version