24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर विश्वविद्यालय ने जारी किया शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को सिंडिकेट बैठक के बाद ही देर शाम शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना को जारी कर दी गयी है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को सिंडिकेट बैठक के बाद ही देर शाम शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा कुल 80 शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी है. एमयू द्वारा शिक्षक प्रोन्नति को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार जहां 50 सहायक प्राध्यापकों को उनके सिनियर स्केल में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं 4 शिक्षकों को रीडर, एक को लेक्चरर तथा 23 शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसमें कैमेस्ट्री में 6, जुलॉजी में 5, बॉटनी में 2, फिजिक्स में 5, गणित में 3, साइकोलॉजी में 5, सोसोलॉजी में 1, हिंदी में 7, अंग्रेजी में 7, फिलॉस्फी में 4, संस्कृत में 2, कॉमर्स में 2 तथा हिंदी में 1 सहायक प्राध्यापकों को सिनिरयर स्केल में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं इतिहास में 1, संगीत में 1, होमसाइंस में 1, गणित में 1 शिक्षकों को रीडर, फिजिक्स में एक शिक्षक को लेक्चचर को प्रोन्नति दी गयी. इसके अतिरिक्त कैमेस्ट्री में 1, फिजिक्स में 1, राजनीति विज्ञान में 4, इतिहास में 5, अर्थशास्त्र में 1, अंग्रेजी में 1, हिंदी में 2, संस्कृत में 1, पाली में 1, उर्दू में 1 तथा फिलॉसफी में 5 शिक्षकों को प्रोफेसर पद के लिये प्रोन्नति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें