Munger University: वोकेशनल विषयों की 25 अप्रैल से आरंभ होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी
Munger University: मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने यहां परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. अपने वोकेशनल विषयों बीसीए, बीबीए, बायोटेक तथा बी-फार्मा के विभिन्न सत्रों की परीक्षा 25 अप्रैल से ली जायेगी.
Munger University: मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने वोकेशनल विषयों बीसीए, बीबीए, बायोटेक तथा बी-फार्मा के विभिन्न सत्रों की परीक्षा 25 अप्रैल से ली जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शेड्यूल और केंद्र की जानकारी से जुड़ी सूचना विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2021-24 बीबीए पार्ट-2 तथा सत्र 2020-23 बीबीए पार्ट-3 की परीक्षा 2 केंद्रों पर होगी. इसमें बीबीए पार्ट 2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक होगी. जबकि सब्सिडियरी की परीक्षा 2 से 3 मई तक होगी. वहीं बीबीए पार्ट-3 की परीक्षा 25 से 29 अप्रैल तक होगी. इधर सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-4 की परीक्षा एक सेंटर पर 25 अप्रैल से 3 मई तक ली जायेगी.
बीबीए के पार्ट-2 व पार्ट-3 की परीक्षा प्रतिदिन एक पाली में
बीबीए के पार्ट-2 व पार्ट-3 की परीक्षा प्रतिदिन एक पाली में सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि सत्र 2021-24 बायोटेक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 25 अप्रैल से 2 मई तथा सब्सिडियरी की परीक्षा 3 से 4 मई तक होगी. जिसकी परीक्षा प्रतिदिन एक पाली मं सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. वहीं सत्र 2020-23 बायोटेक पार्ट-3 की परीक्षा 25 से 29 अप्रैल तक होगी. दोनों सत्रों की परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय द्वारा एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जो प्रतिदिन एक पाली में सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. वहीं सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-5 की परीक्षा 25 अप्रैल से 9 मई तक 3 केंद्रों पर होगी. जो प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. वहीं सोमवार 22 अप्रैल तक सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. जहां विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जायेगा.
आज जारी करेगा स्नातक पार्ट-3 के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 8 अप्रैल से 22 केंद्र पर ली जा रही है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि सोमवार को जारी की जायेगी. हलांकि, स्नातक पार्ट-3 के वैसे विद्यार्थी, जिनके प्रायोगिक विषयों की परीक्षा स्नातक पार्ट-3 परीक्षा के दौरान होनी है. वैसे परीक्षा सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद उक्त परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि 25 अप्रैल को स्नातक पार्ट-3 के पेपर-8 की परीक्षा होनी है. इसमें विज्ञान संकाय के कई विषयों में पेपर-8 की परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा होनी है. इसे लेकर एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जिनके पेपर-8 की परीक्षा प्रैक्टिकल की है, वैसे विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि सोमवार को जारी की जायेगी. इसके अनुसार उक्त विषय के विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि शेष विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की अनुसार पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी की इसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.