18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर का कुख्यात अपराधी दुलो मंडल ससुराल से गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड में चल रहा था फरार

बरियारपुर दोहरा हत्याकांड का फरार मास्टर माइंड दुलो मंडल को पुलिस ने बांका स्थित उनके ससुराल शंभूगंज से गिरफ्तार कर लिया है. दुलो की पत्नी सरिता देवी पड़िया पंचायत की मुखिया है

Munger News : बरियारपुर जिला परिषद स्टैंड पर 11 माह पूर्व हुए दोहरा हत्याकांड का फरार मास्टर माइंड और मुख्य अभियुक्त पड़िया गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकार ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव स्थित उसके ससुराल से शनिवार की रात मुंगेर पुलिस ने की.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 11 माह पूर्व बरियारपुर स्टैंड विवाद में स्टैंड पर ही हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों की हत्या कर दी थी. जिसका मास्टरमाइंड बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल था. वह दोहरा हत्याकांड में नामजद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 4 नामजद और अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन दुलो मंडल सहित कई अन्य अब भी फरार चल रहा था.

सूचना मिली कि दुलो मंडल बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर अपना ससुराल आने वाला है. एसडीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम उसकी गिरफ्तारी करने उसके ससुराल गयी. जहां से शनिवार की रात उसे गिरफ्तार कर मुंगेर लाया गया. उन्होंने बताया कि दोहरा हत्याकांड में कुछ और नामजदों की गिरफ्तारी होनी शेष है. जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

दुलो मंडल पर दर्ज है हत्या, रंगदारी का एक दर्जन मामले

एसपी ने बताया कि दुलो मंडल पर हत्या, रंगदारी, लूट, शराब तस्करी सहित अन्य संज्ञेय अपराधिक मामला दर्ज है. उस पर बरियारपुर थाना में कुल 8 मामले दर्ज हैं. जबकि रेल थाना जमालपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका है. वर्तमान समय में वह रेल थाना जमालपुर और बरियारपुर थाना में दर्ज दोहरे हत्याकांड में वह फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. जो जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. पत्नी सरिता देवी पड़िया पंचायत की मुखिया है.

12 जून 2023 को दिया गया था दोहरे हत्याकांड को अंजाम

12 जून 2023 की शाम बरियारपुर थाना से महज 200 मीटर दूर राष्ट्रीय उच्च पथ-80 महदेवा स्कूल के पास जिला परिषद के बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने सरेशाम अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में कचहरी टोला एकाशी निवासी पंकज मंडल और गांधी टोला निवासी रंजन सिंह शामिल था. जिसे गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

विदित हो कि पंकज से दुलो मंडल का स्टैंड को लेकर विवाद चल रहा था. दुलो मंडल ने ही पंकज को बुलाया था. पंकज अपने दोस्त रंजन के साथ वहां पहुंचा था. कुछ ही देर में मोटर साइकिल सवार अपराधी पहुंचा और दोनों को गोलियों से भून दिया था.

इस मामले में मृतक पंकज मंडल के भाई गोविंद कुमार के फर्दबयान पर बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल, उसके भाई विक्की कुमार, चाचा नेपाली मंडल सहित 10 लोगों को नामजद किया गया. जिसमें 4 की गिरफ्तारी अब तक हुई है. जबकि अब दुलो मंडल को गिरफ्तार किया गया है. कुल 5 गिरफ्तारी हुई. अब भी नामजद व अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त बनाये गये कई अप्राथमिकी अभियुक्त फरार चल रहा है.

Also Read: बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें