9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के अभिजीत आनंद को अमेरिका में मिला पब्लिक सर्विस अवार्ड 2024

मुंगेर के जमालपुर नक्कीनगर केशोपुर निवासी हरिओम मंडल व अधिवक्ता शर्मिला मंडल के पुत्र अभिजीत आनंद को अमेरिका में पेट्रोलियम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर पब्लिक सर्विस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर के जमालपुर नक्कीनगर केशोपुर निवासी हरिओम मंडल व अधिवक्ता शर्मिला मंडल के पुत्र अभिजीत आनंद को अमेरिका में पेट्रोलियम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर पब्लिक सर्विस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्हें यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम इंजीनियर्स संस्था द्वारा दिया गया है. उनके इस उपलब्धि ने पूरे मुंगेर जिले के साथ बिहार का नाम रौशन किया है. अभिजीत आनंद के पिता हरिओम मंडल ने बताया कि अभिजीत आनंद ने आइएसएम धनबाद से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की. इसके बाद वे 8 वर्षों से अमेरिका की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी स्लमबरजर में कार्यरत है. इन 8 सालों में अभिजीत ने कंपनी के लिये 22 देशों में कार्य किया. जहां उसने अनेक अवार्ड अपने काम के बल पर हासिल किया. उन्होंने बताया कि स्लमबरजर में प्लेसमेंट के बाद ट्रेनिंग के लिये 36 देशों के बच्चों को चुनकर भेजा गया था. जिसमें अभिजीत ने टॉप रैंक हासिल किया था. वहीं पेट्रोलियम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर ही अभिजीत आनंद को अमेरिका में पब्लिक सर्विस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. अभिजीत बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें