संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार टीम में मुंगेर के लाल अरबाज का हुआ चयन
पश्चिम बंगाल की कल्याणी में 15 नवंबर से संतोष ट्रॉफी मुकाबला खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी है.
मुंगेर. पश्चिम बंगाल की कल्याणी में 15 नवंबर से संतोष ट्रॉफी मुकाबला खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी है. इसमें मुंगेर जिला से एक मात्र खिलाड़ी मोहम्मद अरबाज उर्फ सैफ का चयन किया गया है. इनके चयन पर मुंगेर के खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि सैफ का प्रदर्शन बिहार को जीत दिलाने वाली होगी. सदर प्रखंड के चुरंबा निवासी पेशे से टेलर मास्टर का बेटा अरबाज उर्फ सैफ शीतलपुर क्लब से खेलता है. फुटबॉल के प्रति उसकी दीवानगी ऐसी है कि वह सुबह और शाम दोनों समय घंटों अभ्यास करते हैं. वह जिला स्कूल के वर्ग दशम का छात्र है. लेकिन फुटबॉल खेल उसका जुनून है. पढ़ाई के साथ ही फुटबॉल खेल पर लगातार फोकस रखा. वह जिला फुटबॉल टीम से भी खेल चुका है. संतोष ट्रॉफी के लिए जब बिहार टीम का ट्रायल हुआ तो बिहार से कुल 307 और मुंगेर से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया. मिडफील्ड में टोटल 79 खिलाड़ी ट्रायल कैंप में पहुंचे थे, लेकिन अरबाज उर्फ़ सैफ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा. इसके पास जो पास देने की सलीका है उस शैली से कोच आकर्षित हुए और इनका चयन बिहार टीम के लिए किया गया. उसके चयन पर मुंगेर फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, सचिव भवेश कुमार, उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, फकीरा यादव, राजेश कुमार पासवान, मो. फरमूद आलम ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मुंगेर जिले के दो अन्य खिलाड़ियों का भी हुआ चयन मुंगेर. जिले के दो अन्य खिलाड़ियों का भी चयन संतोष ट्रॉफी खेलने के लिए बिहार टीम में हुआ है. हालांकि, दोनों खिलाड़ी वर्तमान में पटना जिला लीग खेलता है. जिसका चयन पटना जिला से हुआ है. दोनों खिलाड़ी अंकित और तोहिद मुंगेर के रहने वाले है. काफी दिनों तक दोनों खिलाड़ी मुंगेर लीग खेलता रहा. अंकित कुमार जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला है, वहीं तोहीद मुबारकचक का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है