मुंगेर. गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित नेशनल डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुंगेर की बेटी सृष्टि भारती का जलवा रहा. उसने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार और मुंगेर का नाम रोशन किया. उसकी इस उपलब्धी पर जहां परिजन खुश है, वहीं मुंगेर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. शहर के मुंगेर रेलवे स्टेशन चौक रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी व्यवसायी सूर्यकांत भारती उर्फ जीतू और गृहणी नूतन भारती के घर जन्मी सृष्ट को बचपन से ही डांस का शौक है. वह कक्षा तीन की छात्रा है और उसकी उम्र मात्र 12 साल है. लेकिन डांस में उसने बड़ों -बड़ों के दांत खट्ठे कर दिये. मुंगेर, जमुई एवं पटना में आयोजित डांस प्रतियोगिता में अपने जीत का सफर जारी रखते हुए गुजरात के बड़ोदरा पहुंच गयी, जहां पर 11 जनवरी 2025 को आयोजित नेशनल डांस प्रतियोगिता में उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सृष्टि के दादी पान तांती बुनकर महासंघ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कमला तांती ने बताया कि सृष्टि को बचपन से ही डांस का शौक है. उसके इस शौक को पूरे परिवार ने सराहा और उसे लगातार डांस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजने का काम किया, जिसने आज नेशनल डांस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर मुंगेर का नाम रौशन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है