19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर की रीतिका के लोक कथा को मिला चंद्रगुप्त महोत्सव में प्रथम पुरस्कार

मुंगेर विश्वविद्यालय के जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के इंटर की छात्रा रीतिका कुमारी के लोक कथा पर आधारित निबंध को दरभंगा में आयोजित चंद्रगुप्त महोत्सव के दौरान प्रथम पुरस्कार मिला है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के इंटर की छात्रा रीतिका कुमारी के लोक कथा पर आधारित निबंध को दरभंगा में आयोजित चंद्रगुप्त महोत्सव के दौरान प्रथम पुरस्कार मिला है. इसे लेकर कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर सहित विश्वविद्यालय व कॉलेज के अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की. चंद्रगुप्त महोत्सव को लेकर मुंगेर के नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि 18 से 20 अक्तूबर के बीच कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से चंद्रगुप्त महोत्सव- 2024 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में जेआरएस कॉलेज के इंटर की छात्रा रीतिका कुमारी ने लोक कथाओं पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इसमें उसे 11 हजार की राशि के साथ प्रमाण पत्र और मोमेंटो भी दिया गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विचारों के प्रसार हेतु प्रतिवर्ष चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष यह महोत्सव कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से दरभंगा में आयोजित किया गया था. वहीं इसके लिये मैट्रिक, इंटर, स्नातक, पीजी व शोध के विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग विषयों पर आलेख मांगा गया था. पूरे राज्य के विद्यार्थियों के बीच मुंगेर की छात्रा रीतिका की इस उपलब्धि ने कॉलेज और जिले का नाम रौशन किया है. रीतिका की उपलब्धि पर डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, एफओ प्रो. रंजन कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, कॉलेज एनएसएस पीओ डॉ. राजेश कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें