अंडर-14 में मुजफ्फरपुर के शुभम, अंडर-17 में मुंगेर के सत्यम व अंडर-19 में पटना के मोहित रहे अव्वल

किला परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय योगासन खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:23 PM
an image

मुंगेर. किला परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय योगासन खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के अन्य जिलों से अंडर-14, 17 व 19 के बच्चों ने योगासन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और निर्णायकों से अंक प्राप्त किये. प्राप्त अंक के आधार पर अंडर-14 से मुजफ्फरपुर के शुभम कुमार, अंडर-17 से मुंगेर के सत्यम कुमार व अंडर-19 से पटना के मोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता अजीत कुमार व डीआरडीए निदेशक वसीम रजा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा अंडर-14, 17 व 19 के बच्चे जो टॉप-10 में अपनी जगह बनाई, उसे भी सम्मानित किया गया. वहीं प्रतियोगिता के बीच-बीच में छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति गीत व राष्ट्रभक्ति गीत पर योगासन के अलग-अलग योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी.

योगासन प्रतियोगिता में टॉप-10 में अपना स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों की सूची

अंडर-19

स्थान नाम जिला

प्रथम मोहित कुमार पटना

द्वितीय धैर्य राज मुंगेर

तृतीय सूरज कुमार पटना

चतुर्थ सौरभ आर्य नालंदा

पंचम विनायक आनंद मुंगेर

षष्ठम अमित कुमार समस्तीपुर

सप्तम रमण कुमार मुंगेर

अष्टम छोटू कुमार खगड़िया

नवम सुजीत कुमार सीवान

दशम सोनू कुमार भागलपुर

————–

अंडर-17

————

स्थान नाम जिला

प्रथम सत्यम कुमार मुंगेर द्वितीय हर्ष कुमार मुंगेरतृतीय रजनीश कुमार नालंदा चतुर्थ रवि कुमार पटनापंचम नंदन राज पटनाषष्ठम नीतीश कुमार पटना सप्तम मो. कैस गोपालगंज

अष्टम चंदन शर्मा नालंदा

नवम विश्वजीत आनंद खगड़िया

दशम आदित्य कुमार रोहतास

———–

अंडर-14 ————स्थान नाम जिला प्रथम शुभम कुमार मुजफ्फरपुर

द्वितीय आदित्य कुमार रोहतासतृतीय सक्षम कुमार पटनाचतुर्थ अनमोल कुमार नालंदापंचम हिमांशु कुमार मुंगेर

षष्ठम आशीष शर्मा पश्चिम चंपारण

सप्तम अभिराज कुमार पश्चिम चंपारण

अष्टम आयुष कुमार पश्चिम चंपारण

नवम सारांश कुमार पश्चिम चंपारण

दशम आर्यन कुमार मुजफ्फरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version