प्रतिनिधि, जमालपुर. नगर परिषद प्रबंधन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग से दर्जनों अतिक्रमण हटाये गये. इस दौरान जेसीबी मशीन से नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले ढांचे को हटा दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के कारण जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग ही नहीं, बल्कि सदर बाजार इलाके में भी अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर ही अभियान चलाया गया. इसमें दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किये गये अतिक्रमित स्थान को खाली कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया गया है. जल्द ही जुबली बेल चौक को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का जुर्माना वसूल नहीं किया, बल्कि अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी.
सदर बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की हुई मांग
मुंगेर. नगर परिषद प्रबंधन द्वारा मंगलवार को जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर लोगों ने कहा कि सबसे अधिक अतिक्रमण सदर बाजार क्षेत्र में है. इस क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में चलने वाले राहगीर वाहन चालकों को परेशानी होती है. ऐसे में जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने से अधिक जरूरी सदर बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना था. लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड, बराट चौक, सदर बाजार से लेकर भारत माता चौक तक और ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगरौड़ा चौक से लेकर आशिकपुर रेलवे पुल तक अतिक्रमण हटाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है