पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर निगम ने शुरु किया पौधरोपण अभियान

र्यावरण संरक्षण आज की जरूरत हो गयी है. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:19 PM

प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी, एसपी, महापौर, नगर आयुक्त ने किया कंपनी गार्डन में किया पौधारोपण मुंगेर जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण और शहरी क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बुधवार से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआइजी संजय कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, महापौर कुमकुम देवी, उप महापौर खालिद हुसैन, नगर आयुक्त निखिल धनराज एवं एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह ने नेम प्लेट के साथ कंपनी गार्डन में पौधरोपण किया. आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत हो गयी है. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है. ताकि हम अपने भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण सौंप सके. हर इंसान को कम से कम साल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. अधिकारियों ने आम लोगों से पौधारोपण करने और उसकी देख-भाल करने की अपील किया. मेयर ने कहा कि निगम के सभी 45 वार्ड में 50-50 पौधा लगाया जाना है. जिसकी शुरूआत वार्ड नंबर-1 के कंपनी गार्डन से किया गया. निगम प्रशासन सिर्फ पौधारोपण नहीं कर रही है, बल्कि पौधा पूरी तरह संरक्षित रहे इसके लिए उसकी घेराबंदी बांस के गैबियन से किया जा रहा है. नगर आयुक्त निखिल धनराज ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है. हमारे और हमारे आने वाली भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधोंरोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है. निगम ने शहरी क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए एक पहल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version