Loading election data...

सफाई प्रभारी के खिलाफ नगर निगम के सफाईकर्मी ने खोला मोर्चा, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सफाई प्रभारी कारेलाल यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:12 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सफाई प्रभारी कारेलाल यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके क्रियाकलाप से नाराज सफाई मजदूरों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सफाई प्रभारी को तत्काल पद से मुक्त करते हुए उनके मूल पद पर वापस भेजने की मांग की है. निगम के दैनिक सफाई मजदूर विकास मल्लिक, सोमदेव कुमार, राजेंद्र मल्लिक, रिंकी मल्लिक, लोहा मल्किक, तुफान कुमार, रामू मांझी, उमेश मल्लिक सहित अन्य सफाईकर्मी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नगर आयुक्त को सौंपा. इसमें कहा कि निगम के सभी स्थायी व दैनिक सफाई मजदूर को वर्तमान के सफाई प्रभारी कारेलाल यादव द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उनके प्रताड़ना से परेशान सफाई मजदूर हताश व आक्रोशित है. कोई भी कर्मी इनके कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है. बात-बात पर इनके द्वारा कर्मियों को नौकरी से हटा देने की धमकी देते हुए बिना कारण निलंबित व कारणपृच्छा का नोटिस दे दिया जाता है. ऐसे सफाई प्रभारी को प्रभाव से मुक्त कर पुन: उनके मूल पद पर वापस भेजा जाये. साथ ही उनके स्थान पर योग्य सफाई कर्मी को नियुक्त किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version