नाबालिग पुत्री के हत्याराेपित पिता ने न्यायालय ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने को शुरू की न्यायिक प्रक्रिया
मुंगेर. नाबालिग पुत्री की हत्या के आरोपित पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक नटावा टोला निवासी मो बहाल ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने हत्यारोपित पिता को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी. प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 12 मार्च की शाम मुबारकचक नटवा टोला में 13 वर्ष की नाबालिग की हत्या की सूचना मिली थी. जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि नाबालिग पुत्री की पिता ने ही कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर दी है और हत्या कर फरार हो गया है. इस मामले में मृतक बच्ची की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के दबाव में आकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. विदित हो कि मो बहाल लोगों की शिकायत पर शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था और कुल्हाड़ी से बेटी के सिर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.