24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला लेने के लिए वृद्ध की कर दी हत्या

पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया पिस्तौल व खोखा

दिन भर होती रही हत्या व आत्महत्या पर चर्चा, पुत्र ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी पीर पहाड़ गांव निवासी राजाराम चौधरी की हत्या के प्रतिक्रिया में सोमवार की देर रात 64 वर्षीय सुदाम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व पिस्तौल बरामद किया. मृतक सुदाम चौधरी के पुत्र रविन चौधरी के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. इधर इस घटना को लेकर मंगलवार को दिन भर हत्या व आत्महत्या की चर्चा होती रही.

मृतक सुदाम चौधरी के पुत्र रविन यादव के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसने कहा है कि 18 नवंबर की सुबह गांव के ही राजाराम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसी के प्रतिक्रिया स्वरूप आक्रोशित होकर 18 नवंबर की रात 9:15 बजे गांव के ही कामरेड चौधरी, धर्मदेव चौधरी, लक्ष्मी चौधरी ने घर के सामने खाना खा कर टहल रहे मेरे पिता को गोली मार दी. गोली पिता के दाहिने कनपट्टी में लगी और वे वहीं पर गिर गये. मैं और मेरे परिवार के लोग जख्मी स्थिति में उन्हें उठा कर सदर अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

दिन भर होती रही आत्महत्या की चर्चा

मंगलवार को दिन भर सुदाम चौधरी की मौत को आत्महत्या का मामला बता कर लोग चर्चा करते रहे. लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह सुदाम चौधरी के बेटों ने गांव के ही राजाराम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस सुदाम चौधरी की पत्नी, पुत्रवधू व एक बेटे रविन को घटना के बाद हिरासत में लेकर थाना चली गयी थी. जबकि अन्य बेटे व महिला सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये थे. एक मात्र सुदाम चौधरी ही घर में थे. पत्नी व पुत्रवधू की हिरासत और बेटों के गिरफ्तारी से आहत सुदाम चौधरी ने खुद को गोली मार ली.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. घटनास्थल से पिस्तौल व खोखा भी बरामद किया गया है. हालांकि सोमवार की घटना में गिरफ्तार किये गये नामजद अभियुक्त मृतक सुदाम चौधरी के पुत्र रविन चौधरी के बयान पर 3 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफएसएल को बुलाकर सैंपल कलेक्ट कराया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें