पहले अपने घर पर पी शराब, बाद में ससुराल जाकर मनाया पार्टी, नशे धुत होने पर गला दबाकर कर दी हत्या
एफएसएल की टीम हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य अपने साथ जांच के लिए ले गयी है
पत्नी ने संतोष कोड़ा को किया था आगाह, कहा था घर में आकर सोना, बाहर नहीं
मुंगेरलड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के खोपावर गांव निवासी संतोष कोड़ा का शव मिलने और उसके साले टिंकु कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड पर से परत दर परत पर्दा उठने लगा है. रिश्तेदारी की प्रगाढ़ता बढ़ाने के लिए ससुराल में पहले सभी ने जमकर शराब पार्टी किया. जब संतोष नशे में धुत होकर सो गया तो बिजली के तार से उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में बंद कर खोपावर बहियार के पास पहाड़ी नदी में फेंक दिया. हालांकि एफएसएल की टीम हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य अपने साथ जांच के लिए ले गयी है.
शराब पिलाकर किया धुत, फिर दबा दिया गला
संतोष कोड़ा हत्याकांड में उसके गांव के ही उसका साला टिंकु कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसने पूरे प्रकरण पर से पर्दा उठा दिया. टिंकु ने बताया कि उसकी बहन को भगा कर संतोष ने शादी कर लिया था. जिससे पूरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो गयी थी. क्योंकि संतोष का परिवार हमलोगों के सामने काफी कमजोर है. हमारे घर में लोग सरकारी नौकरी में भी है. बहन के प्रेम विवाह से हमलोग हमेशा शर्मिदंगी महसूस करते थे. एक माह पूर्व संतोष उसकी बहन को गांव लेकर आया और अपने घर में पति-पत्नी की तरह रहने लगा. जिसके बाद हमलोगों ने उसकी हत्या करने की साजिश रचनी शुरू कर दी. उससे प्रगाढ़ता बढ़ाया, ताकि उसे लगे कि गुस्सा शांत हो गया. 10 जनवरी को हमलोग संतोष के घर पर शराब पार्टी किया. जिसके बाद उसे हम अपने घर पर शराब पार्टी करने के लिए लेकर चले गये. जहां पर हमलोगों ने उसे खूब शराब पिलाया. जब वह शराब के नशे में बेसुध होकर सो गया तो उसके गले में बिजली के तार से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को बोरी में बंद कर नदी में फेंक दिया.
पत्नी से बात होने के बाद स्वीच हुआ था संतोष का मोबाइल
पुलिस जांच में यह बात सामने आया कि घर में संतोष ने साले व अन्य लोगों के साथ शराब पार्टी की. जिसके बाद वह साले के बुलावे पर उसके साथ चल दिया. संतोष की पत्नी राखी को अपने भाईयों पर शक हो गया कि संतोष के साथ उसके भाई कुछ बुरा कर सकता है. जिसके कारण राखी ने रात में अपने पति को फोन कर कहा कि दूसरे जगह कहीं नहीं सोना है, घर आकर घर में ही सोना है. यह राखी का संतोष के साथ अंतिम बातचीत थी. जब कुछ देर बाद राखि ने संतोष के मोबाइल पर कॉल किया तो तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी.
हत्यारे साले के चेहरे पर नहीं था कोई भी मलाल
पुलिस ने संतोष हत्याकांड में उसके साले टिंकू कोड़ा को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव भी बरामद किया था. पुलिस मंगलवार को उसे न्यायालय भेजने से पहले स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन उसके चेहरे पर कोई मलाल नहीं था. जब उससे पूछा गया कि बहनोई था क्यो हत्या कर दिया तो उसका सीधा सा उत्तर था कि परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सुबह ही परिजनों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि संतोष की हत्या उसके साले टिंकु ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कर दी थी. गिरफ्तार टिंकृ की निशानदेही पर ही संतोष का शव बोरा में बंद मिला. उन्होंने कहा कि सभी ने शराब पार्टी की. जब संतोष नशे में धुत होकर सो गया तो उसके गले को तार से दबा कर हत्या कर दी. एफएसएल की टीम जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है