एमयू का आज से शुरू होगा वार्षिक एथलेटिक्स मीट, कॉलेज नहीं ले रहे दिलचस्पी
25 तक मीट में इंट्री लिये जाने का दिया गया था कॉलेजों को निर्देश, मात्र 14 कॉलेजों ने भेजी है सूची
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का पहला वार्षिक एथलेटिक्स मीट मंगलवार से आरंभ होने जा रहा है. इसके लिये न केवल विश्वविद्यालय द्वारा लंबी-चौड़ी कमेटी बनायी गयी है, बल्कि एथलेटिक्स मीट के लिए लगभग 3.80 लाख रुपये का संभावित बजट भी रखा गया है. बावजूद एमयू के कॉलेज ही एथलेटिक्स मीट को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इसके कारण सोमवार को मीट में इंट्री की अंतिम तिथि होने के बावजूद एमयू के 33 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में से मात्र 14 कॉलेजों ने ही अबतक इंट्री ली है. हालांकि एमयू का बदहाल खेल विभाग खेल आयोजन के दिन भी टीमों के आने के भरोसे बैठा है. एमयू का पहला वार्षिक एथलेटिक्स मीट 26 से 28 नवंबर तक आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के ग्राउंड में होने जा रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 25 नवंबर को इंट्री की अंतिम तिथि रखी थी. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी 33 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को इसमें प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अंतिम तिथि तक जहां 17 अंगीभूत कॉलेजों में 13 कॉलेज तथा 13 संबद्ध कॉलेजों में मात्र एक कॉलेज द्वारा ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये इंट्री लिया है. अब ऐसे में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में कॉलेजों की सहभागिता को खुद ही समझा जा सकता है. एमयू के खेल विभाग की बदहाली का आलम यह है कि अपने ही नियमों से अलग कॉलेजों की उदासीनता के बावजूद विश्वविद्यालय का खेल विभाग आयोजन के दिन भी टीमों के आने के भरोसे बैठा है. हालांकि 14 कॉलेजों में कितने कॉलेजों की टीमें एथलेटिक्स मीट में प्रतिभगा करेंगे, इसका तो मंगलवार को ही पता लग पायेगा, लेकिन सवाल यह है कि जब विश्वविद्यालय द्वारा इंट्री की तिथि निर्धारित होने के बावजूद आयोजन के दिन ही कॉलेजों के इंतजार में विश्वविद्यालय का खेल विभाग क्यों बैठा है, जबकि आयोजन के दिन ही टीमों के आने से खुद विश्वविद्यालय के लिये इन टीमों के आवासन की परेशानी होगी. 26 से 28 नवंबर तक होनेवाले एथलेटिक्स मीट के लिए अबतक आरडी एंड डीजे कॉलेज, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा, बीआरएम कॉलेज, जेएमएस कॉलेज, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर, एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर, केडीएस कॉलेज, गोगरी, आरएस कॉलेज, तारापुर, कोशी कॉलेज, खगड़िया, केकेएम कॉलेज, जमुई, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, डीएसएम कॉलेज झाझा के अतिरिक्त एकमात्र संबद्ध कॉलेज इंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ ने इंट्री की है. वार्षिक एथलेटिक्स मीट के आयोजन समिति समन्वयक सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि मीट को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी है. कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में होंगे. जिन टीमों द्वारा इंट्री की गयी है. इसके अतिरिक्त मंगलवार तक जो टीमें आयेंगी, उन्हें प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है