गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर के लिये एमयू की राजनंदनी का हुआ चयन

मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर गणतंत्र दिवस से पूर्व होने वाली परेड के लिये चयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बीआरएम कॉलेज एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका राजनंदनी का चयन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 6:41 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर गणतंत्र दिवस से पूर्व होने वाली परेड के लिये चयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बीआरएम कॉलेज एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका राजनंदनी का चयन किया गया. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार ने बताया कि चयन शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवक व स्वयंसेविका शामिल हुई. इसमें बीआरएम कॉलेज, मुंगेर एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका राजनंदनी का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले परेड से पहले राज्य स्तर पर चयन शिविर के परेड में राज्य स्तर पर चयनित स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित स्वयंसेवक राज्य स्तर पर आयोजित शिविर में भाग लेगे. उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में स्वयंसेवकों के परेड, स्वास्थ्य, नेतृत्व कौशल और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता आदि को ध्यान में रखा गया था. चयन समिति में उनके साथ सूबेदार मेजर विजय यादव, सूबेदार मदन कुमार, सहायक सुमन कुमार, कर्मी सौरव शांडिल्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version