कल होगी एमयू की छठी सीनेट बैठक, राजभवन से मिली स्वीकृति

सिंडिकेट की बैठक में सीनेट में प्रस्तुत किये जाने वाले एजेंडों पर होगी चर्चा

By AMIT JHA | March 27, 2025 7:07 PM

आज होगी मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक

प्रतिनिधि, मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय की छठी सीनेट बैठक 29 मार्च होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय को राजभवन से भी स्वीकृति मिल चुकी है. जबकि सीनेट बैठक से पहले शुक्रवार को विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक होगी. हालांकि एमयू की छठे सीनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के अतिरिक्त केवल एकेडमिक काउंसिल तथा फाइनेंस कमेटी के मुद्दे एजेंडे में शामिल होंगे, क्योंकि एमयू अबतक अपने लगभग छह स्टेच्यूटरी कमेटियों में मात्र दो कमेटी की बैठक ही आयोजित कर पाया है.

ओएसडी डाॅ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 29 मार्च को अपनी छठे सीनेट बैठक के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गयी थी. इसकी स्वीकृति राजभवन से मिल गयी है. वहीं अब विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक की तैयारी भी आरंभ हो गयी है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें सीनेट में प्रस्तुत किये जाने वाले एजेंडों पर चर्चा की जायेगी.

सीनेट बैठक में कई बड़ी चुनौती

वैसे तो एमयू प्रशासन के लिए सीनेट बैठक में कई बड़ी चुनौती होगी, लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती सीनेट सदस्यों को समय पर बजट की कॉपी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर होगी, क्योंकि एमयू के अबतक प्रत्येक सीनेट बैठक के दौरान सदस्यों की सबसे बड़ी नाराजगी समय पर बजट की कॉपी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर रही है. जबकि साल 2023 की सीनेट बैठक के दौरान सदस्यों को समय पर बजट की कॉपी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण विश्वविद्यालय के लिए अपना बजट पारित कराना मुश्किल हो गया था. इसके अतिरिक्त एमयू अबतक एफिलिएशन कमेटी की बैठक आयोजित नहीं कर पाया है. ऐसे में एमयू से संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों के लिए भी परेशानी बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है