Munger news : देश व समाज के प्रति वफादार होना चाहिए : प्राचार्य
आरएस कॉलेज तारापुर में बाल वीरता दिवस समारोह का हुआ आयोजन
तारापुर. आरएस कॉलेज तारापुर सभागार में गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. उदय शंकर दास ने की. उन्होंने बताया कि हमारा इतिहास वीरता के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है. यहां सिर्फ बड़े लोगों ने ही वीरता नहीं दिखायी, बल्कि बालकों ने भी अपनी वीरता और बलिदानी का अमिट छाप अंकित किये हैं. जिसको यह देश कभी भूला नहीं सकता. इन बालकों की साहस से हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश एवं समाज के प्रति वफादार होना चाहिए. प्रो पूर्णिमा गुप्ता ने कविता पाठ द्वारा बच्चों में वीरता का संचार किया. उन्होंने बताया कि मनुष्य को मनुष्यता के लिए सहयोग में हमेशा तत्पर रहना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ अश्विनी कुमार ओझा ने बताया कि आज ही के दिन 26 दिसंबर 1705 ई. को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों ने अपने देश के लिए शहादत दिया था. जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जड़वा दिया गया था. उनके अमर बलिदान दिवस के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाया जाता है. मौके पर डाॅ नीरज कुमार, डाॅ वसंत कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, अभय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है