12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप ने विभिन्न चौक चौराहाें पर लगायी एलईडी स्क्रीन

कमर्शियल उपयोग कर नगर परिषद को मिलेगा अतिरिक्त राजस्व

जमालपुर. डिजिटल इंडिया के इस समय में कदम से कदम मिलते हुए नगर परिषद जमालपुर ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगा दी है. इस स्क्रीन का कमर्शियल उपयोग कर नगर परिषद अतिरिक्त राजस्व भी एकत्रित कर पाएगा. बताया गया कि पहले विभिन्न चौक चौराहों पर जिस तरह बैनर और पोस्टर लगाकर नगर परिषद विभिन्न योजनाओं के बारे में शहरवासियों को जानकारी दिया करता था, उसको संशोधित करते हुए अब एलईडी स्क्रीन के सहारे लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करायी जाएगी. इतना ही नहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी एलईडी स्क्रीन पर सूचना प्रदर्शित की जाएगी. इसके अतिरिक्त शहर के व्यवसायिक वर्ग भी यदि अपने संस्थान के बारे में प्रचार प्रसार करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह एलईडी स्क्रीन उपयोगी साबित होगा. इसके लिए नगर परिषद द्वारा इसके प्रभारी से संपर्क स्थापित करना होगा और नगर परिषद की न्यू विज्ञापन पॉलिसी के तहत शुक्ल का भुगतान करना होगा. इसके लिए अलग-अलग समय और काल के लिए अलग-अलग राशि का भुगतान करना होगा.

शहर के चार चौक-चौराहे पर स्थापित की गयी है एलईडी स्क्रीन:

बताया गया कि डिजिटल एरा में जमालपुर नगर परिषद में पहले चरण में शहर के व्यस्ततम चार चौक चौराहाें पर एलईडी स्क्रीन को स्थापित कर दिया है. अभी और भी कई चिन्हित चौक चौराहाें पर एलईडी स्क्रीन लगायी जानी है. पहले चरण में एमसीएच मोड़, मोहन चौराहा ईस्ट कॉलोनी थाना चौक और पेट्रोल पंप के निकट एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है. इस पर शीघ्र ही प्रसारण आरंभ कर दिया जाएगा. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया नगर परिषद क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही न्यू विज्ञापन पॉलिसी के तहत शहर के व्यापारिक संस्थान का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा. इससे नगर परिषद को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें