Munger news : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ग्रैंड परेड में हिस्सा लेंगी नसरीन

प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत निवासी शिक्षक पिता परवेज आलम और शिक्षिका मां नसरीन परवीन की पुत्री नसरीन जिस्की गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड मार्च का हिस्सा बनेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:49 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर की बेटियां शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में नये-नये कीर्तिमान गढ़ रही है. इससे समाज के युवा व युवतियों में एक नई उर्जा का संचार हो रहा है. प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत निवासी शिक्षक पिता परवेज आलम और शिक्षिका मां नसरीन परवीन की पुत्री नसरीन जिस्की गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड मार्च का हिस्सा बनेगी. नसरीन की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, परिजन एवं खड़गपुरवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनके पिता परवेज आलम बताते हैं कि नसरीन बचपन से ही मेधावी रही है. वह खड़गपुर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. वर्तमान में वह राजस्थान के बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी में ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version