स्वतंत्रता दिवस पर आज एमयू में लहरायेगा राष्ट्रीय ध्वज, तैयारी पूरी
सुबह 10.30 बजे एमयू मुख्यालय में कुलपति करेंगी ध्वजारोहण,
सुबह 10.30 बजे एमयू मुख्यालय में कुलपति करेंगी ध्वजारोहण, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो. श्यामा राय सुबह 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगी. इस दौरान विश्वविद्यालय कला व सांस्कृतिक परिषद द्वारा राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जबकि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जायेगा. जिसके लिये भी विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सुबह 9.45 बजे कुलपति आवास पर कुलपति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिसके बाद सुबह 10.30 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जायेगा. इस दौरान एनएसएस व एनसीसी कैडेटों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. साथ ही परेड मार्च किया जायेगा. जिसके बाद विश्वविद्यालय कला व सांस्कृति मंच परिषद अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी.
बीआरएम कॉलेज में छात्राओं ने किया अभ्यास
विश्वविद्यालय कला व सांस्कृति मंच परिषद अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वंतत्रता दिवस को लेकर बीआरएम कॉलेज में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि डांस प्रस्तुति को लेकर राजनंदनी, नीलू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा शीतल वर्मा द्वारा अभ्यास किया गया. जिसकी प्रस्तुति स्वतंत्रता दिवस पर की जायेगी. वहीं राष्ट्रगान की प्रस्तुति एकरा खान, प्रियंका कुमार, पायल गुप्ता तथा स्नेहा झा द्वारा की जायेगी. जिसके लिये भी छात्राओं द्वारा अभ्यास किया गया. कार्यक्रम में तबला पर पंडित बलराम दास मिश्रा रहेंगे. जबकि हरमोनियम पर डायरेक्शन खुद परिषद अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा करेंगे.
कुलपति करेंगी सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन
मुंगेर. स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. श्यामा राय सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगी. जिसके लिये भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ई-लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि उद्घाटन को लेकर सभी तैयारी कर ली गयी है. वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी में 18 अलमारियों में 2 हजार से अधिक पुस्तकों को रखा गया है. जिसका लाभ पीजी विभागों व शोध के विद्यार्थियों को मिलेगी. वहीं धीर-धीरे विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी का विकास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है