आरडी एंड डीजे कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
आरडी एंड डीजे कॉलेज के एलटी-2 कक्ष में सोमवार को गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया.
मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के एलटी-2 कक्ष में सोमवार को गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. उसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार व संचालन गणित विभागाध्यक्ष डॉ नीलय श्री ने किया. इस दौरान महान गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को लेकर गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया. प्राचार्य ने कहा कि गणित के प्रति डॉ रामानुजन की अगाध रुचि के कारण ही भारत को वैश्विक स्तर पर उन्होंने गौरवान्वित किया. उनका योगदान हमेशा से विज्ञान के लिये प्रेरणादायी रहा है. विभागाध्यक्ष ने राष्ट्रीय गणित दिवस के थीम गणित और इसके कारक की जानकारी दी. साथ ही कहा कि आज का युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का है, जो कि अधिक से अधिक गणित को मांगता है. गणित का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जाता है. मौके पर प्रो. सुनील कुमार गुप्ता, डॉ मंयक मधुकर, डॉ कृपाशंकर पांडेय, डॉ अवनीश चंद्र पांडेय, प्रो. गोपाल चौधरी, डॉ संजय कुमार, डॉ नितेश नारायण, डॉ बालकृष्ण सिंह, विद्यार्थी मीनाक्षी, आदर्श, सिद्धू, विपुल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है