Bihar: मुंगेर के रतैठा में स्कूल के शिक्षकों से नक्सली के नाम पर मांगी लेवी, फोन कर कहा- लिफाफा पढ‍़कर…

मुंगेर के हवेली खगड़पुर अंतर्गत रतैठा के स्कूल में दो शिक्षकों से नक्सली के नाम पर लेवी की मांग की गयी है. इसके बाद शिक्षकों में खौफ है और पुलिस के पास अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 8:52 PM

मुंगेर जिला में नक्सलियों के नाम पर शिक्षकों से लेवी के रूप में रंगदारी की मांग का मामला प्रकाश में आया है. हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रतैठा- वन में पदस्थापित दो शिक्षकों से लेवी के रूप में पत्र भेजकर और मोबाइल पर 1 लाख 50 हजार रूपये का डिमांड किया गया है.

खड़गपुर थाना में शिकायत किया गया

राशि की डिमांड किए जाने के बाद से शिक्षक के द्वारा खड़गपुर थाना में आवेदन देकर लेवी मांगने की लिखित तौर पर शिकायत किया गया है. वहीं पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

खगड़िया के रहने वाले शिक्षक

रतैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रतैठा एक के सहायक शिक्षक खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर थाना के भदलय गांव के रहने वाले हैं. दोनों शिक्षकों ने खड़गपुर थाना को दिए आवेदन में बताया कि विद्यालय में ही रहकर वे अध्यापन करते है. 5 जनवरी को मेरे मोबाईल पर अपने को नक्सली का जोनल कमेटी का सदस्य बताते हुए कहा कि कमरे में एक लिफाफा फेंका है. दोनों व्यक्ति को इसे पढ़कर डेढ़-डेढ़ लाख रुपया लेवी के रूप में देना है.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच गुजरेगी फरवरी, इन दो दिनों बारिश के बन रहे आसार
शरारती तत्वों के करतूत की भी आशंका

इधर दोनों शिक्षकों ने खड़गपुर थाना में आवेदन के माध्यम से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. जानकार सूत्र बताते है कि कुछ माह पूर्व भी इसी पंचायत की एक शिक्षिका से भी मोबाइल पर नक्सली बताकर लेवी की मांग की गई थी. हालांकि जानकार बताते है कि कुछ शरारती तत्व नक्सलियों के नाम पर शिक्षकों को लेवी की डिमांड करते रहे है.

नक्सलियों के नाम पर उगाही का भी हो सकता है मामला

पूर्व में भी खड़गपुर और टेटियाबम्बर प्रखंड क्षेत्र के कई शिक्षकों से नक्सलियों के नाम पर एक शातिर अपराधी के संगठित गिरोह द्वारा इसी प्रकार की उगाही की जाती रही है. इस बाबत अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होने के बाद निश्चित रूप से एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version