एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण व अनुशासन : कर्नल डीके पाठक
एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना व समाज सेवा के आदर्शों को विकसित करना है.
मुंगेर. एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना व समाज सेवा के आदर्शों को विकसित करना है. साथ ही इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है. जो राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. ये बातें 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीके पाठक ने शुक्रवार को बीआरएम कॉलेज में कही. वे यहां एनसीसी सब यूनिट का निरीक्षण करने व कैडेटों से मिलने आये थे. जिसका स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर व एनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा ने किया. इसके बाद कॉलेज की अंडर ऑफिसर मुस्कान महतो और सीनियर आस्था कुमारी ने उन्हें पायलेटिंग करते हुए एनसीसी तक लाया. इस दौरान अधिकारी ने एनसीसी कार्यालय, स्टोर रूम तथा एनसीसी ऑफिस संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया. साथ ही महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया. इसके बाद रैंक पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें सारजेंट निधि कुमारी को अंडर ऑफिसर के पद का कैप पहनाया गया़ एनसीसी अधिकारी ने कहा कि “शक्ति हमेशा एकता के साथ होती है “. एकता, एकजुटता और एक दूसरे को मदद करने हेतु तत्पर रहने का जज़्बा कायम होता है. इसलिए एकता में हर कोई हर बड़ी और छोटी समस्या के लिए एक साथ खड़ा होता है. मौके पर अमित कुमार ठाकुर, डॉ कंचन गुप्ता, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ नीलू शर्मा, डॉ रामरेखा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है