मुंगेर
मंगलवार की देर शाम पदाधिकारियों ने जहां पूरे शहर का भ्रमण किया. वहीं कोतवाली थाना, कासिम बाजार, मुफस्सिल, पुराबसराय, बासुदेवपुर थानों में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वहां मंदिर के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी कार्यकर्ताओं को भीड़ के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास द्वार बनाने की बात कही. साथ ही पूजा पंडाल के अंदर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल सहित संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. उन्होंने आमजन से अपील किया कि मेले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित विधि व्यवस्था संधारण में अपना सहयोग दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है