दुर्गा पूजा को लेकर डीएम व एसपी ने अलग-अलग थानों में बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:00 PM

मुंगेर

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कमान संभाल रखा है. थाना-थाना पहुंच कर पूजा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण का पाठ पढ़ा रहे हैं.

मंगलवार की देर शाम पदाधिकारियों ने जहां पूरे शहर का भ्रमण किया. वहीं कोतवाली थाना, कासिम बाजार, मुफस्सिल, पुराबसराय, बासुदेवपुर थानों में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वहां मंदिर के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी कार्यकर्ताओं को भीड़ के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने, श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास द्वार बनाने की बात कही. साथ ही पूजा पंडाल के अंदर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल सहित संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. उन्होंने आमजन से अपील किया कि मेले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित विधि व्यवस्था संधारण में अपना सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version