इरिमी का मना 98 वां स्थापना दिवस, रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने लिया भाग
जमालपुर. रेल कारखाना जमालपुर स्थित न्यू ऑडिटोरियम में शुक्रवार को भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान ( इरिमी ) का 98 वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ. जिसमें काफी संख्या में रेलवे के शीर्ष पदों पर पदस्थापित इंजीनियर, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं गणमान्य ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि रेलवे के वाटर मैन अजय कुमार सिंह (आइआरएसएमइ 91 बैच) थे. बाद में इस संस्थान में प्रशिक्षण हासिल करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने भारतीय रेलवे में जल संरक्षण, आरओ के पानी के दुष्प्रभाव सहित वॉटर रीसाइकलिंग के फायदे के बारे में बताया. उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ रेल परिवहन को बढ़ावा देते हुए जल संरक्षण में ओपन लाइन रेलवे यार्ड डिपो और रेल कारखाना के योगदान के बारे में कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की मात्रा से खपत को कम करना होगा. पानी की जितनी खपत उससे अधिक संरक्षण होनी चाहिए. गंगा के पानी को भी साफ करना संभव हो गया. ऐसे में वाटर रीसाइक्लिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जल प्रदूषण संभव है. लोग समरसेबल या बोरवेल के सहारे पानी की व्यवस्था करते हैं, जो बेहद खतरनाक है. पंजाब में बोरवेल के कारण जमीन धंस रही है और वहां का पानी लगातार खारा होते जा रहा है. जिससे हमें सबक लेनी चाहिए. पेड़ पानी स्टोरेज का सबसे बड़ा सहायक होता है. ऐसे में जरूरी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. प्लास्टिक के प्रयोग से हम अपनी अगली पीढ़ी को परेशानी में डालने वाले हैं, क्योंकि अब तो मेडिकल साइंस भी मानने लगा है कि माइक्रो प्लास्टिक मानव ब्लड में आ गया है. इसके लिए मैकेनिकल इंजीनियर आगे आयें. इरिमी मैकेनिकल इंजीनियर का पाठशाला है. ऐसे में इस संस्थान की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के संकाय अध्यक्ष डीन अनिल कुमार द्विवेदी ने संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास को बताया. उन्होंने इरिमी में प्रशिक्षण के लिए उपयोगी डीजल एवं थ्रेट मॉडल रूम इलेक्ट्रॉनिक लैब एवं योग संबंधी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ् ही वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया.इन रेल अधिकारियों को किया गया सम्मानित
स्थापना दिवस समारोह के दौरान ईरीमी के इलुमनी प्रोड्युत पोरिया (एडीएमई एसईआर), अशोक कुमार चौरसिया (एडीएमई डब्ल्यूसीआर), गिरिधर नागर (एडीएमई एनएफआर), हितेंद्रनाथ केदारनाथ तिवारी (सीएमएस, डबल्यूआर), अनिरुद्ध चक्रवर्ती (सीएमए, एसईआर), गोपाल कुमार (जेई, जेआरएफ़), दिलीप कुमार (जेई, डबल्यूसीआर), रोहित राय (जेई, एनईआर), सुरेश शर्मा (जेई, एनडबल्यूआर), सजल गुप्ता (जेई एनसीआर), अमनदीप सिंह (जेई, एनआर) को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.मौके पर ये थे मौजूद
मुख्य अतिथि ने संकाय अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ आचार्य (डब्ल्यूएमटी) जनार्दन प्रसाद, वर्कशॉप के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर आचार्य (ईएनएचएम एवं आईट) जेपी सिंह आचार्य (आरएसटी) प्रसेनजीत कुमार आचार्य (डीजल) पंकज कुमार, आचार्य (प्रोजेक्ट) अयूब खान, आचार्य (ट्रेन सेट) सिद्धार्थ शंकर जमालपुर कारखाना के उपमुख्य यांत्रिक अभियंता (क्रेन) दीपक गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके राय, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (बैगन) अभिनय कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) डॉ अभ्युदय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (निर्माण) सौरभ कुमार, उप मुख्य सामग्री प्रबंधन अभिषेक कुमार, सीएमटी रंजीत कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है