राष्ट्र निर्माण के लिए युवा शक्ति की आवश्यकता : प्रो भवेशचंद्र पांडेय

मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा रविवार को विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:24 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा रविवार को विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएसडब्ल्यू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, टीएमबीयू के पूर्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ जयप्रकाश नारायण, स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी शाखा, मुंगेर के सदस्य विजय प्रसाद, भारती शिक्षा समिति पटना के प्रबंधकारी समिति सदस्य कुंज बिहारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रोहित कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर औपचारिक स्वागत किया गया. साथ ही कहा कि एनएसएस का उद्देश्य मानव सेवा द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट हैं. एनएसएस का ध्येय वाक्य ””नाॅट मी, बट यू ”” स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि आज राष्ट्र निर्माण के लिए युवा शक्ति की आवश्यकता है. जीवन में सफलता पाने के लिए उन्हें बड़ों का आशीर्वाद और आदर्शवादी सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है. छात्र-छात्राएं अपने अकादमिक गतिविधियों के साथ मानव सेवा जरूर करें. इसके लिए स्वयंसेवकों को शारीरिक क्षमता, मानसिक शक्ति और सच्चे हृदय तीनों समान रूप से महत्वपूर्ण है. पूर्व एनएसएस को-ऑर्डिनेटर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व आदर्श मूल्य से परिचित कराया. स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी शाखा सदस्य ने स्वामी विवेकानंद के आदर्श मूल्यों का वर्णन करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है. विशाखा देवी ने कहा कि आज हमें स्वामी विवेकानंद की जीवनी से सीखने की जरूरत है और इसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सीखाने की जरूरत है. आज के युवाओं को राष्ट्रहित हेतु एक लक्ष्य को साधना पड़ेगा. कोमल रश्मि ने कहा कि आज के युवाओं में सहनशक्ति और एकाग्रता की अधिक जरूरत है. धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के ऑडिट ऑफिसर डॉ. मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्वरचित कविता पाठ, देश भक्ति गीत व स्वामी विवेकानंद के सुविचार प्रस्तुत किया गया. मौके पर कर्मी सुमंत कुमार, सौरभ कुमार, स्वयंसेवक आदर्श, अमित, रोहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version