भारतीय मजदूर संघ बिहार इकाई का दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की र्हुइ बैठक मुंगेर भारतीय मजदूर संघ बिहार इकाई के प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शहर के मोगलबाजार स्थित एक निजी सभागार में शुक्रवार से शुरू हुआ. जिसका उद्घाटन मजदूर नेता प्रो अजफर शमशी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल, प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा, आरएसएस के विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार, क्षेत्र संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला, जिलाध्यक्ष असद शमसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. आईटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रो. अजफर शमसी ने कहा कि जब नेशन फर्स्ट की बात होगी तो देश की दिशा और दशा दोनों बदलेगी. ऐसे में हमें अब चुनौतियों को अवसर में तथा अवसर को परिणाम में बदलना होगा. देश के 95 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और यह संगठित क्षेत्र ही देश की दिशा बदल सकता है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय ट्रेड यूनियनों पर वामपंथी संगठनों का एकाधिकार था. उनलोगों ने देश को आंतरिक रूप से कमजोर किया. उनका एक ही नारा था हमारी मांगें पूरी हो, चाहे कुछ भी मजबूरी हो. ऐसे समय में वर्ष 1955 में राष्ट्रवादी विचारधारा के पोषक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की. हमलोगों को उनके विचारधारा को आगे ले जाना है. इस समय हमें देश और उद्योग दोनों को मजबूत करने, खासकर कमजोर पड़े उद्योगों को मजबूत करने की जरूरत है. आरएसएस के विभाग प्रचारक ने कहा कि वर्तमान में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में बेहतर काम हो रहा है. जिले में संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है. हमें पंच परिवर्तन पर काम करने की जरूरत. जल, जंगल, जमीन, जीव को बचाने की जरूरत है. मौके पर जिला मंत्री रामप्रवेश यादव, विनोद मंडल, मजहर हुसैन, संजीव कुमार, शालिनी कुमारी, कैसर, मुकेश कुमार राय, महताब सहित अन्य जिला के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है