19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के बेसहारा व अनाथ बच्चों को अधिकार सुनिश्चित करने की जरूरत : प्रवाल

आपके माध्यम से ग्राउंड लेवल पर जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके.

– बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण योजना 2024 पर दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ

मुंगेर

विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में मंगलवार से बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण योजना 2024 विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. अध्यक्षता प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश प्रवाल दत्ता की. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएलवी को इसको लेकर विशेष जानकारियां दी गयी.

प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि समाज में अभिवंचित, बेसहारा व अनाथ बच्चों को अधिकार सुनिश्चित करने की जरूरत है. बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने में अधिकार मित्र (पीएलवी) का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करें. आपके माध्यम से ग्राउंड लेवल पर जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके. प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण रवैया पर विधि जानकारी दिया. विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि कोविड काल में बच्चे अनाथ हुए हैं. वैसे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम महत्व रखता है. प्रशिक्षण दे रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने चाइल्ड केयर, चिल्ड्रन नीड ऑफ केयर प्रोटेक्शन, फेका हुआ बच्चा सहित इससे जुड़े अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया. बाल सुधार इकाई (जेजेबी) के न्यायाधीश भोला प्रसाद, जेजेबी के सदस्य डॉ शिखा सिंह, सीडब्लूसी के सदस्य मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार, लीगल ऑफिसर राजेश कुमार ने परवरिश, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर एसडीजेएम संगीता कुमारी, जेएम प्रथम निष्ठा कुमारी, शक्तिमान भारती, अनन्या, मुंशीफ प्रथम ब्रजकिशोर चौधरी, पैनल अधिवक्ता मृदुला कश्यप, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन को गठन

मुंगेर : बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने को लेकर नालसा के निर्देश पर लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन टीम का गठन किया गया है. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, सेवानिवृत एडीजे रमन कुमार, सीनियर डिप्टी चीफ एलएडीसी राजकिशोर प्रसाद साह, पैनल लॉयर देवेंदु प्रभाकर, कमल किशोर प्रसाद, अनीता सक्सेना, मनीष सिंह, नरेश प्रसाद यादव, मृदुल कश्यप, अनामिका सिंन्हा, अंजिता रानी, पीएलवी निरंजन कुमार, दिनेश कुमार, रंजू कुमारी, निशा परवीन, राजदीप कुमार, मीना सिंन्हा, श्वेता भारती, मनोज कुमार शर्मा, संजीव कुमार, राकेश कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें