मुंगेर. भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मकससपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश कुमार झा, विधायक प्रणव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. पार्टी अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नये सदस्य बनाये. क्योंकि मुंगेर जिला को 3 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें हमलोग काफी पीछे चल रहे है. अब तक मुंगेर विधानसभा में 2495, जमालपुर विधानसभा में 2410 तथा तारापुर विधानसभा में 1143 नये सदस्य ही बनाये जा सके है. इसलिए सदस्यता अभियान को तेज करने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष अरूण कुमार पोद्दार, सभी मंडल व मोर्चा के अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे.
पेंशनरों की हर समस्या का होगा निदान
मुंगेर. एसबीआइ मुख्य शाखा बड़ी बाजार में शुक्रवार को पेंशनर मिलन समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता बिहार पेंशनर समाज के सभापति नवल किशोर प्रसाद ने की. बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार निलोत्पम ने कहा कि पेंशनरों की हर समस्या का बैंक निदान करेंगी. आप अपनी समस्या को सीधे शाखा प्रबंधक के पास रखे. 80 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले पेंशनर को अक्तूबर 2024 तक व 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के पेंशनर को 1 से 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया. साथ ही उनको बैंक द्वारा दिये जाने वाले ऋण सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी. बैंक अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के लिए बैंक में विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी.
नीतीश सरकार में छात्रों के लिए योजनाओं की भरमार
धरहरा. जदयू मुंगेर विश्वविद्यालय का प्रखंड स्तरीय बैठक धरहरा प्रखंड में आदित्य पटेल की अध्यक्षता में हुई. जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में छात्रों के लिए जो विकासात्मक कार्य किया है, उसकी पूरे देश में चर्चा है. छात्रों को पढ़ने के लिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास करने पर प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है. वहीं पढ़ाई के बाद आगे की तैयारी करने के लिए भी ऋण देने की व्यवस्था की गयी है. जिस ऋण को नौकरी होने पर ही वापसी करनी है. प्रत्येक गांव में उच्च विद्यालय के साथ ही सभी जिला में मेडिकल व इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना से छात्रों को काफी सुविधा हुई है. मौके पर नवीन सिंह, मिथिलेश मंडल, पूनम देवी, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है