किराना दुकानदार से पड़ोसी ने की मारपीट
लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
मुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक महेशपुर गांव में 50 वर्षीय किराना दुकानदार कृष्ण कन्हैया को उसके पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल कृष्ण कन्हैया ने बताया कि छह माह पूर्व उसने पड़ोसी से 500 रुपया उधार लिया था. मंगलवार सुबह पड़ोसी रुपया मांगने आया. जिसे मैंने शाम में देने की बात कही. जिस पर वह गाली गलौज करने लगा. मना किया तो लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि थाना में इसको लेकर लिखित शिकायत किया है.
———————————————
वाहन जांच में 19 हजार वसूला गया जुर्माना
मुंगेर . ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अंबे चौंक, कौड़ा मैदान, भगत सिंह चौंक पर वाहन जांच की गयी. इस दौरान मोटर साइकिल चालकों के हेलमेट और लाइसेंस, टोटो और ऑटो चालकों के लाइसेंस तथा चार चक्का वाहन चालकों के सीटबेल्ट की जांच की गयी. जबकि प्रदूषण व इंश्योरेंस की भी जांच की गयी. डीएसपी ने बताया कि वाहन जांच अभियान में 15 वाहन चालकों से 19 हजार जुर्माना वसूल किया गया.——————————————
26 दिसंबर को मनायी जायेगी महाराजा अहिबरन की जयंती
मुंगेर . बरनवाल समाज मुंगेर की बैठक मंगलवार को बरनबाल सेवा सदन माधोपुर में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल ने की. जिसमें आगामी 26 दिसंबर को बरवाल समाज के पूर्वज व जनक महाराजा अहिबरन की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जबकि बच्चों के लिए क्वीज प्रतियोगिता के साथ ही खेल-खूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मौके पर ज्ञानचंद कश्यप, अंजनी कुमार, गोपाल कृष्ण बरनवाल, राहुल कुमार, ध्रुव कुमार, शैल कुमार, राजेश बरनवाल, मधु बरनवाला, राखी बरनवाल, ममता, सविता, ललिता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
—————————————राष्ट्रीय अटल सेना आज मनायेगी अटल जयंती
मुंगेर . राष्ट्रीय अटल सेना की ओर से 25 दिसंबर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनायी जायेगी. इसकी जानकारी डॉ भानु प्रियदर्शी ने दी. उन्होंने कहा कि जयंती पर संगठन के उत्कृष्ट विचारों का सामाजिक आदान-प्रदान किया जायेगा. कार्यकर्ताओं का सम्मान और कविता का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस दौरान बजरंग बली दल के उस्तार स्व. रामचंद्र उस्ताद को अटल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त भी समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है