अविस्मरणीय है नेताजी बोस का देश के प्रति प्रेम, समर्पण, त्याग और बलिदान
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां लोगों ने नमन किया,
128 वीं जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया नमन, बांटे गये गरीबों के बीच कंबल
मुंगेरशहर से लेकर गांव तक गुरुवार को विभिन्न संगठनों की ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 128 जयंती बड़े ही धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया. उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां लोगों ने नमन किया, वहीं गरीबों के बीच कंबल बांट कर उनको याद किया.
शहर के सुभाष नगर स्थित सुभाष चौक पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मुंगेर की ओर जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण नेताजी के प्रेरक जीवन को श्रद्धांजली अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश के प्रति प्रेम, समर्पण, त्याग और बलिदान अविस्मरणीय है. जिन्होंने अपना जीवन को भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया. अब उनके योगदान को सम्मान देने का समय आ गया है. उनका भारत में सम्मानित किया जाना उनके प्रति देशवासियों का कृतज्ञता भाव प्रकट करेगा. मौके पर कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नंद किलियार, जिला के पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, देव कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना,संजीव कुमार सिन्हा उर्फ बब्लू, अभिषेक कुमार आनंद, मुकेश कुमार सिन्हा, राजवंशी, विधुशेखर सिन्हा, मिथिलेश झा, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.गरीबों के बीच कंबल बांट कर मनाया गया जयंती
लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सदर प्रखंड के शीतलपुर राजपुताना चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. कड़ाके ठंड को देखते हुए संस्था की ओर से जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि नेताजी जैसी महान हस्तियों को हमें कभी नहीं भुलाना चाहिए, बल्कि इनके जीवन और जुनून से समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए. ताकि देश की गरिमा को दुनिया में कायम किया जा सके. मौके पर अध्यक्ष विनीत गुप्ता, डिस्ट्रिक चेयरपेर्सन हेमंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष ललन ठाकुर, संजय जलान, राजेश सिंह, सार्जन सिंह, जनार्दन सिंह, डेविड सहित अन्य मौजूद थे.नेताजी ने हर परिस्थिति का किया सामना, नहीं मानी हार
अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन मुंगेर के तत्वावधान में सुभाष नगर में नेताजी की जंयती मनायी गयी. अध्यक्षता वरिष्ट पत्रकार गिरिजाशंकर नलिन ने की. उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि क्रांति के महान सपूत सुभाषचंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा दिया. नेताजी किसी भी परिस्थिति में हार स्वीकार नहीं करते थे. यही वजह रहा है कि आज हमें आजादी मिली है. नेताजी हमेशा कहा करते थे कि ईंट का जवाब पत्थर होता है. सुभाष चंद्र बोस जन्मजात आशावादी थे. मौके पर सुबोध छवि, संजय कुमार, वंदना कुमारी, गौरी शंकर आर्य, कुमारी अर्चना सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है