16 घंटे लेट पहुंची नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल एक्सप्रेस

16 घंटे लेट पहुंची नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल एक्सप्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:35 PM

जमालपुर

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विभिन्न रूट पर कई महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, परंतु इन ट्रेनों का लेट परिचालन रोक पाने में रेलवे सफल नहीं हो पा रही. यही कारण है कि गुरुवार को नई दिल्ली से चलकर भागलपुर जाने वाली 03484 डाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 16 घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची.

प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि नई दिल्ली भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 3:08 बजे है. परंतु यह ट्रेन लगभग 19:00 बजे संध्या को जमालपुर पहुंची. जिसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री परेशान रहे. इसी प्रकार उधना से चलकर मालदा टाउन तक जाने वाली 03418 डाउन स्पेशल ट्रेन लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय बुधवार रात्रि 21:02 था, परंतु ट्रेन मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार गया से चलकर जमालपुर आने वाली 03616 डाउन ट्रेन भी लगभग 3 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची थी. इस ट्रेन का निर्धारित समय बुधवार की रात्रि 21:30 बजे था, परंतु यह ट्रेन मध्य रात्रि 12:20 बजे जमालपुर आई. यही ट्रेन जमालपुर से 05510 डाउन बनकर जमालपुर से सहरसा के लिए रवाना होती है. जिसका जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय 2145 बजे था, परंतु यह ट्रेन 12:25 बजे गंतव्य के लिए यहां से रवाना हो पाई. इसके अतिरिक्त आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का लेट परिचालन होता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version