नये रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
सदर अस्पताल के नये रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक बुधवार को सीएस कार्यालय में सीएस डाॅ विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई
प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल के नये रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक बुधवार को सीएस कार्यालय में सीएस डाॅ विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जहां अस्पताल से जुड़े कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. सबसे पहले अस्पताल प्रबंधक ने रोगी कल्याण समिति के कार्य व दायित्व से सदस्यों को अवगत कराया. इसके बाद नये रोगी कल्याण समिति का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिकत रोगी कल्याण समिति मद से मरम्मत, रंग रोगन सहित अन्य पर होने वाले आवश्यक व्यय के लिए स्टीमेटेड मूल्य के साथ अगली बैठक में आंकलन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. नगर निगम के मनोनीत प्रतिनिधि से अस्पताल में समुचित रौशनी के लिए एलइडी बल्ब पर्याप्त मात्रा में लगाने तथा कचरा के निबटारा के लिए प्रबंध करने का अनुरोध किया गया. एक्स-रे कक्ष को पीकू वार्ड स्थानांतरण करने के प्रस्ताव को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि पीकू वार्ड फैब्रिकेटेड बिल्डिंग में संचालित है. जहां एक्स-रे के रेडिएशन का खतरा होगा. समिति के लिये राशि को लेकर विधायकों और सांसद से संपर्क करते हुए उन्हें बैठक में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.. रमण कुमार, डीपीएम फैजान आलम अशरफी, ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैजउद्दीन, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है