मुख्य पार्षद के नेतृत्व में हुआ नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

नव वर्ष के आगमन को लेकर मुख्य पार्षद पार्वती देवी के नया टोला फुलका स्थित आवास पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:49 PM
an image

जमालपुर. नव वर्ष के आगमन को लेकर मुख्य पार्षद पार्वती देवी के नया टोला फुलका स्थित आवास पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गणमान्य, व्यवसायी और अन्य विधाओं से जुड़े लोगों मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने कहा कि जमालपुर शहर के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है. लोग निर्भीक होकर व्यवसाय करें तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रहें. इसको लेकर भी लगातार कार्य किया जा रहा है. नए वर्ष में नगर परिषद प्रबंधन बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति कृतसंकल्प है. उन्होंने नए वर्ष में शहर वासियों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए अपने स्तर से भी प्रयास करने का संकल्प लेने की अपील की. मौके पर पार्षद कैलाश सिंह, आलोक कुमार, दीप सिंह, विपिन कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, विजय कुमार मंडल, राजन कुमार, रवि रंजन उर्फ बब्बू, राजीव नायक, मुनाजिर हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version