मुंगेर. मुंगेर में गुरुवार को ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को जन्म के कुछ घंटे बाद ही नयारामनगर थाना क्षेत्र के पाटम में एक झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और नवजात को झाड़ियों से उठाकर बाल कल्याण समिति मुंगेर को सौंप दिया. इसके बाद उसे मुंगेर सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि नयारामनगर थाना क्षेत्र के पाटम में एक झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि झाड़ी में एक नवजात है और उसकी सांसें चल रही है. सूचना पर नयारामनगर थाने की टीम पहुंची और नवजात को उठा कर बाल कल्याण समिति सौंप दिया. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने उस नवजात को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को भरण पोषण के लिए सौंप दिया. इसके बाद नवजात की स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है